चमोली के रैंणी में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई और, कई लोगों ने अपने आशियाने गंवा दिए। इसी आपदा में 85 वर्षीय सोणा देवी का भवन भी बाढ़ की जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बुजर्ग महिला और उनकी बेटी के लिए रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी। इस कठिन समय में उत्तराखण्ड पुलिस की SDRF में तैनात इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा आगे आये और आपदा प्रभावित बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी को रहने के लिए अपना मकान भी दे दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनके रहने के लिए नया मकान नहीं बनता वह आराम से उनके मकान पर रह सकती हैं। आपदा के वक्त में इंसानियत का फर्ज निभाने वाले इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा मिसाल बनकर सामने आए हैं।