कूच बिहार ट्राफी के अहम मुकाबले में उत्तराखंड की अंडर-19 टीम ने सिक्किम को एक पारी ओर 135 रनों से हरा दिया है. देहरादून के तनुष क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. सिक्किम को पहली पारी में 167 रनों पर आल आउट करने के बाद उत्तराखंड ने पहली पारी में मनीष गौड़ के 203 रन और संयम अरोड़ा की 131 रनों की बदोलत चार विकेट खोकर 395 रनों पर पारी घोषित कर दी.
उत्तराखंड को पहली पारी के आधार पर 228 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. इसके बाद दूसरी पारी में उत्तराखंड ने सिक्किम को मात्र 93 रनों पर ढ़ेर कर मुकाबले को एक पारी और 135 रनों से जीत लिया. उत्तराखंड के सुमित जुयाल ने मैच में 10 विकेट लिए. जगमोहन नागरकोटी ने भी दोनों परियों में 6 विकेट अपने नाम किये.
बता दें कि कूच बिहार ट्राफी में उत्तराखंड ने अब तक खेले गए सभी 6 मैच बोनस पॉइंट के साथ जीते हैं. उत्तराखंड कूच बिहार ट्राफी में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम है. 6 मैच में उसके अब 42 पॉइंट हो चुके हैं और प्लेट ग्रुप में पहले नंबर पर है. 33 अंको के साथ नागालैंड दूसरे स्थान पर है.
उत्तराखंड ने अब तक खेले 6 मैच, दूसरी पारी खेलने की जरूरत नहीं पड़ी-
- पहला मैच- मणिपुर को एक पारी और 172 रनों से हराया..उत्तराखंड-549/6d, मणिपुर-177 & 200. \
- दूसरा मैच- बिहार को एक पारी और 190 रनों से हराया.. उत्तराखंड- 515, बिहार-234 & 91.
- तीसरा मैच- मिजोरम को एक पारी और 338 रनों से हराया.. उत्तराखंड-449, मिजोरम-91 & 20.
- चौथा मैच- मेघालय को एक पारी और 352 रनों से हराया.. उत्तराखंड-537/6d, मेघालय-133 & 52.
- पांचवा मैच- नागालैंड को एक पारी 137 रनों से हराया.. उत्तराखंड- 561/6d, नागालैंड-251 & 173.
- छठा मैच- सिक्किम को एक पारी और 135 रनों से हराया.. उत्तराखंड-395/4d, सिक्किम-167 & 93.