डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रेलवे स्टेशन के परिसर में पहले की तरह पार्किंग व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष समेत तमाम सभासदों ने डोईवाला रेलवे स्टेशन मास्टर से माध्यम से डीआरएम मुरादाबाद को ज्ञापन प्रेषित किया। शनिवार को नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी के नेतृत्व में सभासदों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रबंधक मुरादाबाद मंडल के नाम ज्ञापन सौंपा। बता दे कि कुछ दिन पहले रेलवे ने अपने मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट लगाकर मार्ग बंद कर दिया था। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर के बाहर सुरक्षा गेट लगाने से पार्किंग छीन गई है। इससे व्यापारी तथा आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर में केवल रेलवे स्टेशन परिसर में ही पार्किंग उपलब्ध थी। इसके अलावा स्टेशन परिसर में नालियों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वर्षों ऋतु के दौरान जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है। जिससे जलजनित कीड़े एवं मच्छरों के पनपने से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी आदि होने का खतरा बना रहता है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार खोलने, लोहे के पिलर को हटाने, पार्किंग टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और परिसर के अंदर नाली निर्माण को जल्द करने की मांग की। इस दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा, सुरेश सैनी, विनीत राजपूत, सुनीता सैनी, ईश्वर सिंह रोथान, राकेश डोभाल, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप नेगी आदि थे।