कुलदीप चाौहान
देहरादून जनपद के जौनसार बावर क्षेत्र में कुछ प्रधानों ने अपने ग्राम पंचायत की सुरक्षा को लेकर एक अलग पहल छेड़ दी है । कोराना से संक्रमित मामले बढ़ते देख कर ग्राम पंचायत कुन्ना . टिपराड, बजऊ, रताड, नराया आदि के प्रधानों ने गांव के मुख्य मार्ग पर सूचना बोर्ड लगा दिया है। जिसमें लिखा है कि कोरोना काल के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना करें।
अतिआवश्यक कार्य होने पर ग्राम प्रधान से सम्पर्क साधना होगा, यदि नियमों का उल्लघंन किया गया तो 5 हजार जुर्माने के साथ.साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। साथ ही एक छविकार ने भी खुशी जताते हुए कहा कि जगह जगह बोर्ड लगने से मुझे एक रोजगार उपलब्ध हुआ और अपना हुनर दिखाने का मौका मिला।