पुराने विकास भवन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 33 शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें से 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण कर कृत कार्यवाही से शिकायतकर्ता व जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनता दरबार में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता विमलचन्द्र शुक्ला ने कहा कि ग्राम नागजगई में पूर्व में निर्मित जाखतोक व गांव के लिए पेयजल योजना का निर्माण किया गया था। इस योजना पर पर्याप्त पानी है, जिसका विस्तार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांव में एनजीओ की टीम द्वारा स्थापित सौर ऊर्जा संयत्रों को दुरूस्त करने की बात कही गयी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्राम सभा में कूड़ा निस्तारण को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया है। इसको लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोई कार्य योजना तैयार नहीं की है। ऐसे में गांव में गंदगी का अम्बार लगा रहता है।
कहा कि ओलगौण्डा-तिनसोली मोटरमार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। मोटरमार्ग निर्माण के बाद ग्रामीणों को पैदल चलने की समस्या से निजात मिल जायेगी। पाबौ धनपुर के सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने पीडा-पाबौ मोटर मार्ग पर वर्षात में आये मलबे और झाड़ी के सफाई करने की शिकायत की। ग्राम लौंगा के दिनेश सिंह ने आरजी विल्डवैल कंपनी पर इलाज के लिए धनराशि न देने की शिकायत दर्ज की।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत, उप जिलाधिकारी सदर देवानन्द शर्मा, तहसीलदार ऊखीमठ जयवीर राम बधानी, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, टीटीओ संगीता भट्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, महाप्रबन्धक उद्योग पीएस सजवाण, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली सहित जिला स्तरीय अधिकारी और फरियादी उपस्थित थे।