देहरादून जिले के चकराता ब्लॉक में जलसंस्थान की पेयजल लाइनों में कार्यरत लाईनमैनों के वेतन भत्तों आदि समस्याओं के संबंध में अधिशासी अभियंता जलसंस्थान देहरादून से की मुलाकात की।
देहरादून जिले के अंतर्गत चकराता ब्लॉक के जल संस्थान विभाग में विभिन्न पेजल लाइनों जैसे चकराता, ठारठा-कुनुवा-पुनिंग, बुल्हाड-डीडा, जगथान-बुराइला, कोटा.क्वानू, हरटाड. अगेन्डी कथियान, सैंज-त्यूणी, कटंग-मझोग आदि में कार्यरत लाइनमैनों को पिछले लगभग दो वर्षों से नियामानुसार वेतन, प्रतिदिन मानदेय, अन्य भत्ते नहीं दिए जा रहे हैं। जिसमें ठेकेदार एवं कुछ संबंधित विभाग कर्मचारियों की मिलीभगत है। जिसके संबंध में पूर्व में भी सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को अवगत कराया था, परंतु कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई, इसलिए 19 फरवरी 2021 को जल संस्थान अधिशासी अभियंता से मथोरावाला देहरादून कार्यालय में मुलाकात की। जिसमें तत्काल समस्याओं का समाधान किया जाएगा जिसमे उपस्थित एडवो गंभीर सिंह चौहान, कलदीप चौहान, रतन सिंह चौहान, फतेह सिंह, भारू सिंह, शेर सिंह, चरण सिंह, रीठू दास, गेजेन्द्र सिंह, विजय सिंह, कान्हा सिंह, अरविंद सिंह, भूपेंद्र सिंह, सोहन सिंह, विनोद आदि थे ।