थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आज उसे यहां तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी थराली ने निर्वाचन आयोग की ओर से सम्मानित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 14 से 22 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राइका ग्वालदम में अध्ययनरत छात्रा भावना रावत ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मूल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के थापली बज्वाड़ गांव की रहने वाली भावना राइका ग्वालदम में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम में भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भावना रावत को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपये का नकद पुरस्कार भेजा गया था। जिसे थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने सोमवार को तहसील कार्यालय में छात्रा को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने अन्य छात्र छात्राओं से भी इस तरह की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओ को और संवारने की अपील भी की है।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि निश्चित तौर से इस तरह की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने से छात्र छात्राओं का मानसिक और बौद्धिक विकास होने के साथ ही उनकी प्रतिभाओ को एक नया प्लेटफार्म मिलता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चो को इस तरह की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करना चाहिए।