हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
थराली नगर पंचायत थराली के द्वारा नगर क्षेत्र के केदारबगड़ में निर्मित पार्किंग को शुरू करवाने के उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शनिवार से पार्किंग में रखी सामग्रीयों को हटाया जाना शुरू कर दिया गया हैं।
शनिवार को तहसील कार्यालय थराली में पुलिस, नगर पंचायत, व्यापारियों , वाहन स्वामियों एवं चालकों की एक बैठक में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने थराली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में टैक्सी एवं प्राइवेट वाहनों के खड़े रहने से लगने वाले जाम की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए, वाहनों को को सड़कों के किनारे खड़े करने के बजाय नगर पंचायत द्वारा केदारबगड़ में निर्मित पार्किंग में खड़ी करवाने के सख्त निर्देश पुलिस एवं नगर पंचायत प्रशासन को दिए एसडीएम ने कहा कि प्रतिदिन एक वाहन को खड़ा करने का शुल्क 20 रूपए एवं जो वाहन स्वामी अपने वाहन को पूरे महीने का मासिक पास लेना चहाता हैं उनसे प्रति माह 400 रूपयें मासिक शुल्क लेकर नगर पंचायत के द्वारा मासिक पास जारी करेगा। एसडीएम ने पार्किंग की साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था नगर पंचायत थराली को करने के निर्देश जारी किए।इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह ने बताया की पार्किंग में रखी सामग्रियों को हटाने एवं साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया हैं।इस मौके पर थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग नही करने के संबंध में वाहन स्वामियों एवं चालकों को उनके स्तर से चेतावनी जारी कर दी गई हैं।जो भी वाहन स्वामी एवं चालक अनावश्यक वाहनों को सड़क किनारे पार्किंग करेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत, व्यापारी मोहन पंत,प्रेम बुटोला, दीपक फर्स्वाण, वाहन स्वामी राकेश नेगी, पप्पू आदि ने सुझाव रखें।