अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ’ऑपरेशन नया सवेरा के तहत अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर 23 दिसंबर 2020 को थाना भतरौजख़ान के उ0नि0 ललित सिंह, कानि0 सतपाल सिंह, म0 का0 किरन, म0 का0 उपासना द्वारा सूचना पर मोहान चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान एक बस जो कि हल्दुखाल, धूमाकोट से रामनगर की ओर जा रही थी की चेकिंग किये जाने पर एक रिया पुत्री पवन कुमार निवासी हजरी धामपुर बिजनोर उत्तर प्रदेश दो अनामिका पुत्री रोहतास निवासी जैत्रा धामपुर बिजनोर उत्तर प्रदेश के पास से तीन बैग में क्रमशः 4.246किलोग्राम, 4.284 किलोग्राम, 4.238किलोग्राम कुल 12.768 किलोग्राम कीमत 51,000 रुपया बरामद कर दोनों को ’गिरफ्तार’ कर थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0 30/2020 धारा 08/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। उ0नि0 ललित सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ पर बताया ये धूमाकोट से गाँजा खरीदकर काशीपुर व धामपुर बेचने हेतु ले जा रहे थे।












