गैरसैंण। शनिवार को विधानसभा रोड दिवालीखाल तिराहे पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया गया।
प्रदेश की भाजपा सरकार पर भेदभावपूर्ण राजनीति करने का आरोप लगाते हए भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार केवल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर रही है उससे स्पष्ट है कि राज्य की बीजेपी सरकार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है। और प्रदेश अध्यक्ष प्रतीम सिंह पर मुकदमा दायर कर प्रदेश सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाना चाहती है। 25 जून को कांग्रेस अध्यक्ष समेत 165 लोगों पर मुकदमा कायम किया गया है इससे पूर्व भी पूर्व कांग्रेस युवा अध्यक्ष भुवन कापड़ी, वरिष्ठ नेता हिमांशु बिजलाव, समेत अनक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जबकि बीजेपी के कई नेता व मंत्री क्वारंटीन नियमों का उलंघन करते हुए कई क्षेत्रों का दौरा करते हुए शिल्यान्यास, सभायें करके डीएम एक्ट को घत्ता बता चुके हैं। उन पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है।
सरकार की इस भेदभाव नीति अपनाने और द्वेषपूर्ण राजनैतिक कार्यवाहियों का एनयूएसआई घोर विरोध करती है। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, गौराव नेगी, सूरज कुमार, हरिवश शाह, सुनील कुुमार, पवन, सूरज बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, बल्ली आदि मौजूद रहे।