पुलवामा हमले पर कश्मीरी छात्रों की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देहरादून में स्थानीय लोगों का गुस्सा आसमान पर है। शुक्रवार को प्रेमनगर क्षेत्र में लोगों ने आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले स्थनीय लोगों व हिंदूवादी संगठनों को कड़ी मशकत और भारी पुलिस के दम पर काबू किया जा सका, देहरादून में लगातार कश्मीरी छात्रों को बाहर निकालने की मांग चल रही है।
संगठनों ने शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। आपको बता दें कि सुभारती में पढ़ने वाले कैशर राशिद ने ही आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसके बाद दून में प्रदर्शनकारी बाबा फरीद इंस्टीट्यूट के बाहर जमा हो गए और उन्होंने कश्मीरी छात्रों को बाहर निकालने की मांग की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने देवभूमि इंस्टीट्यूट के बाहर भी प्रदर्शन किया। भारी पुलिस बल आने के बाद प्रदशर्न कारियों पर काबू पाया जा सका।
पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि वहां पर पीएसी और पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रेमनगर के करीब आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एहतियातन वहां दो दारोगाओं और 12-12 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि, किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
बता दें कि ज्यादातर कश्मीरी छात्र प्रेमनगर क्षेत्र की एक मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं। यहां एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज कश्मीरी छात्रों और स्थानीय लोगों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की। मस्जिद के बाहर अगले कुछ दिनों तक पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।