देहरादून। राज्य में आज 374 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 89218 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से राज्य में आज 13 लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना की वजह से 1476 लोग जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 416 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। 81154 लोग अब तक कोरोना जंग जीत चुके हैं। राज्य मंे एक्टिव मरीजों की संख्या 5444 है। राज्य में रिकवरी रेट 90.96 प्रतिशत है, जिसमें कुछ सुधार हुआ है, हालांकि नेशनल रिकवरी रेट के मुकाबले यह काफी कम है। 13471 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में आज भी 152 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। हालांकि नैनीताल जिले ने थोड़ा रिकवरी की है। अन्य जिलों में थोड़ी बेहतर स्थिति है। लेकिन देहरादून जिले के हालात नहीं सुधर रहे हैं।