
फोटो
01-साहसिक अभियान’’शौर्य’’को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना करते पर्यावरणविद श्री भटट।
02- पर्यावरणविद श्री चंडी प्रसाद भटट को स्मृति चिन्ह देते हुए डीआईजी श्री चाौहान ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रख्यात पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भटट ने कहा कि आईटीबीपी के हिमबीर ने केवल हिमालयी सरहदों की रक्षा में तत्पर रहते हैं, अपितु उच्च हिमालयी क्षेत्रों मंे पर्यावरण संरक्षण मे भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
पदमविभूषित श्री भटट यहाॅ विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली द्वारा आयोजित राफ्टिगं एवं साईकिलिंग अभियान’’शौर्य’’ को रवाना करने से पूर्व आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने आईटीबीपी के इस साहसिक अभियान की सराहना करते हुए कहा िकइस प्रकार के आयोजन से सिविल नागरिको एंव युवावों मे स्वच्छता,सांप्रदायिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना महामारी से बचाव,एवं प्रकृति की रक्षा की जिम्मेदारी का अहसास होगा तथा युवावों मे आईटीबीपी व अन्य सशस्त्र बलों के प्रति रूझान बढेगा। पर्यावरणविद श्री भटट ने कहा कि आईटीबीपी हमेशा से ही हिमालयी सरहदों की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण मे भी अपना अहम योगदान देती रही है।
पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के इस साहसिक अभियान के लीडर डीआईजी गंभीर सिंह चाौहान व डिप्टी लीडर सहायक सेनानी नरेन्द्र सिंह रावत है, द लमे 5महिला सदस्यों के अलावा 13पुरूष सदस्य सहित कुल 20सदस्य शामिल हैं,दल का यह साहसिक अभियान औली से शुरू होकर हेलंग, चमोली, चोपता, गौचर, श्रीनगर व देवप्रयाग होते हुए राफ्टिंग शिवपुरी तक की कुल 333 किमी0 की दूरी तय करेगा। आईटीबीपी के इस साहसिक अभियान का मुख्य उदेश्य लोगो मे स्वच्छ भारत जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना, सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देना, स्थानीय युवावों को आईटीबीपी एंव अन्य सशस्त्र बलों मे शामिल होने के लिए प्रेेरित करना, साहसिक खेलों मे युवावों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करना,पर्यावरण की रक्षा तथा कोरोना महामारी से बचाव के प्रति लोगो को जागरूक करना है।
साहसिक अभियान को शुरू करने के मौके पर पर्वतारोहण एंव स्कीदंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/डीआईजी गंभीर सिंह चाौहान ने आंगतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए इस साहसिक अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि पर्यावरणविद श्री भटट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक आर0पी0अहिरवार सहित अनके गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।