गैरसैंण। जिला पंचायत सदस्य बलबीर सिंह रावत ने मेहलचौरी व आगरचटी में मास्क व सेनिटाइजर बाटे। मेहलचाैरी और आगरचटी बस्तियों को सेनिटाइज करने के लिए बलबीर रावत ने स्थानीय लोगों कों मास्क वितरण करने के साथ-साथ क्षेत्र को सेनिटाइज करने के लिए छिडकाव यंत्र व रसायन वितरित किये।
उन्होंने लोगों से सामजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और शासन प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करने की अपील की है। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल सिंह, डॉ अवतार नेगी, कृष्णा वर्मा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।