विकास नगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉण् राजकुमारी चौहान को टीचर आफ द ईयर 2020 से सम्मानित करने पर समस्त महाविद्यालय एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, शब्दावली आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से यह पुरस्कार भेंट किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल ने कहा है कि डॉण् राजकुमारी को टीचर ऑफ द ईयर सम्मान से पूरे महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है उन्होंने इस उपलब्धि को महाविद्यालय की उपलब्धि कहा।
पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात डॉ. राजकुमारी चौहान ने कहा है कि मेरे लिए यह गर्व का क्षण है, जब विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं अन्य महानुभाव के माध्यम से मुझे यह पुरस्कार दिया गया। श्रीमती चौहान ने पुरस्कार मिलने का श्रेय अपने माता. पिता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्राध्यापक गणों को दिया ।उन्होंने कहा है कि मेरे लिए छात्रों का अत्यधिक महत्व है हम शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें यह सबसे बड़ा सम्मान है ।
डॉ राजकुमारी चौहान को यह पुरस्कार शैक्षणिक क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां संचालित करने, ऑनलाइन छात्रों को शिक्षण देने एवं रचनात्मक कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित संपूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर है ।
पुरस्कार सम्मान समारोह के अवसर पर राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल, जस्टिस केण्डी शाही, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीण्पी ध्यानी, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् नरेंद्र चौधरी सहित हिमगिरी, ग्राफिक विश्वविद्यालय के कुलपतियों सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य अनेक लोग उपस्थित उपस्थित थे।












