प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। ग्राम तेफना पोस्ट नंदप्रयाग थाना तहसील चमोली से एक सिल्वर रंग की ऑल्टो 800 कार यूके 11 5174 ग्राम कोसा थाना तहसील जोशीमठ के लिए निकली थी, जिसमें श्री केदार सिंह रावत और उनकी पत्नी श्रीमती बेलमती देवी सवार थे। 29 अगस्त 20 तक भी उक्त कार और सवार लोग कोसा नहीं पहुंचे, तो परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा खोज एवम् बचाव कार्य शुरू किया गया। जिसमें दिनांक 31 अगस्त 20 को उक्त वाहन जुम्मा के पास धोली नदी में सड़क से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरा मिला। इस दुर्घटना में महिला का शव मिल चुका है।
दोनों सवार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में नहीं मिले। संभवतः दोनों की नदी में बहने की सम्भावना लग रही थी। अतः वर्चुअल थाने से अनुरोध हैं कि कृपया नदी किनारे थाने चमोली, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर आदि को उक्त सूचना से अवगत कराकर अवगत कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे। उक्त प्रकरण में थाना हाजा मानव गुमशुदगी पंजीकृत किया गया हैं। दोनो गुमशुदाओ की फोटो सलंग्न है। अब मिली सूचना के अनुसार महिला का शव लाता नदी किनारे मिल गया है।