उत्तराखंड में नाम बदलने को लेकर उत्तरप्रदेश वाला कार्य शुरू हो गया है। यहां सबसे पहला नंबर कोटद्वार का आ रहा है। चर्चा चल रही है कि इस शहर का नाम जल्दी बदल जाएगा। कोटद्वार को गढ़वाल को प्रवेश द्वार कहा जाता है। खबर है कि कोटद्वार नगर निगम बोर्ड ने शहर का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा है। ये नगर निगम कोटद्वार का पहला फैसला है।
दरअसल, कोटद्वार के नाम के आगे कण्वनगरी जोड़ने का फैसला लिया गया है। अब कोटद्वार का पूरा नाम कण्वनगरी कोटद्वार होगा। प्रस्ताव पारित होने के साथ ही डॉक्यूमेंट और अन्य सभी जगह शहर के नाम को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नगर निगम ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। प्रस्ताव से संबंधी पत्र को निगम ने शासन को भेज दिया है। अब प्रस्ताव को पास करना या न करना शासन के हाथ में होगा। शासन से प्रस्ताव पास होते ही सरकारी दस्तवेजों और साइनिंग बोर्ड में भी पुराना नाम को बदला जा सके।
बता दें कि कोटद्वार नगर निगम की शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में कोटद्वार नगर के नाम में बदलाव करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नए नाम को सभी जगह बदलने के लिए जरूरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कई लोग इस नाम से खुश हो रहे हैं।