थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंड़ो में आधार कार्ड बनाने एवं उनमें सुधार करने के लिए दोनों स्थानों पर विशेष शिविर लगाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही दोनों ही मुख्यालयों में आधार कार्ड बनाने की स्थाई व्यवस्था करने के भी प्रयास किए जाएंगे।
दरअसल थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंड़ो में नऐ आधार कार्ड बनाने एवं बनें आधार कार्डों में व्याप्त तमाम तुरूटियों को दूर करने के लिए कोई भी सेंटर नही हैं। हालांकि बाल विकास विभागएशिक्षा विभाग एवं डाक घरों में आधार कार्ड बनाने की मशीनें तो भेज दी गई हैं। किंतु आपरेटरों के अभाव में भेजी गई मशीनें धूल फांक रही हैं। इसके अलावा दोनों विकासखंडों में सीएससी सेंटरों को आधार कार्ड बनाने की शासन, प्रशासन के द्वारा अनुमति ना दिए जाने के कारण मजबूरन दोनों ही ब्लाकों के नागरिकों के यहां से 10 से 25 किमी की दूरी पर स्थित आधार कार्ड बनाने वाले देवाल, कर्णप्रयाग सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। तमाम सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी होने एवं दोनों क्षेत्रों में कार्डों के ना बनने के कारण यहां के नागरिकों को काफी अधिक दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ रहा हैं। साथ ही कई बार लोगों को महत्त्वपूर्ण योजनाओं से भी वंचित होना पड़ रहा हैं।
इस संबंध में जब थराली तहसील के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सामने भी थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंड़ो में आधार कार्ड बनाने एवं बनें कार्यों में सुधार करने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था ना होने का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में उनका प्रयास रहेगा कि यथाशीघ्र दोनों ब्लाकों में स्थाई रूप से आधार कार्ड सेंटरों का संचालन शुरू किया जाए।जब तक इस की व्यवस्था नही हो जाती हैं, तब तक दोनों ब्लाकों में नऐआधार कार्ड बनाने एवं बनें आधार कार्डों में संशोधन के लिए शिविर लगाने की जल्द से जल्द व्यवस्थाए की जाएगी। ताकि आम जनता को आधार कार्डों को लेकर भटकना ना पड़े।











