पिथौरागढ़: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में देवभूम का एक और लाल शहीद हो गया, गुरुवार को उपद्रवियों ने पेट्रोलिंग कर रही टुकड़ी पर हमला बोल दिया था. जिसमें पिथौरागढ़ के जवान राजेन्द्र सिंह बुंगला गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्होंने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, गंगोलीहाट के बनेडाकुंड निवासी जवान राजेंद्र सिंह बुंगला (24 वर्षीय) देश सेवा का जज्बा लिए तीन साल पहले ही भारतीय सेना का हिस्सा बना था. इनदिनों उनकी पोस्टिंग जम्म कश्मीर के अनंतनाग में थी. 25 अक्टूबर को आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान वह गंभीर रूप घायल हो गए थे.
वहीं, अपने बेटे की आंतकी हमले में शहीद होने की सूचना के बाद उनके गृहनगर क्षेत्र गंगोलीहाट में मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि शहीद राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके घर बेनकुंडा पहुंचेगा. जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गांव के साथ ही आसपास के गांव के लोग शहीद के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. शहीद के पिता चंद्र सिंह माता मोहनी देवी के साथ ही बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.शहीद राजेंद्र अविवाहित और परिवार के इकलौते पुत्र थे. उनकी बड़ी बहन रेखा देवी का विवाह हो चुका है. छोटी बहन सीमा ने इंटर पास किया है. सबसे छोटी बहन पूजा कक्षा 10 में पढ़ती है. राजेंद्र ने जीआईसी चहज से इंटर की पढ़ाई की थी.