फोटो- करछौं गाॅव मे आयोजित पूर्व सैनिकों का मिलन कार्यक्रम ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व सैनिकों का मिलन कार्यक्रम जारी। दूरस्थ क्षेत्र करछौं मे मिलन के दौरान पूर्व सैनिको व उनके आश्रितों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्रों रायगढी, करर्छाैं व कर्छी गाॅव क्षेत्रों के पूर्व सैनिकांे, वीर नारियों व उनके आश्रितों के मिलन कार्यक्रम मे जिला पूर्व सैकिन कोर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल ने जिला सैकिन एंव पुर्नवास कार्यालय तथा राज्य व केन्द्र सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की अपेक्षा की। कार्यक्रम मे पूर्व मे उर्गम घाटी मे हुए पूर्व सैनिकों के मिलन कार्यक्रम मे पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों द्वारा रखे गए विभिन्न मुददों की समीक्षा भी की गइ्र्र।
पूर्व सैनिकों के इस मिलन कार्यक्रम मे कैप्टन मदन सिंह फरस्वांण, ब्लाक प्रतिनिधि हरि सिंहं राणा, अवतार सिंह, बालप सिंह, मोहन सिंह, माध सिंह, गब्बर सिंह व भगत सिंह आदि ने विचार ब्यक्त किए।