चमोली जिले की देवकी देवी भंडारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में अपने जीवनभर की पूंजी दस लाख रुपये दे दिए। देवकी देवी के इस कृत्य की सभी तरफ सराहना हो रही है।
देवकी देवी चमोली जिले के गौचर कस्बे की रहने वाली हैं। उनके पिता आजाद हिंद फौज की सिपाही थे। इससे पहले भी उनके सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें जाना जाता है। 68 वर्षीय देवकी देवी सुबह पार्षद अनिल नेगी के साथ बैंक गई, बैंक में उनकी जीवन भर की जमा पूंजी दस लाख की एफडी को तोड़कर उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड में समर्पित कर दिया।
देवकी देवी मूल रूप से पौड़ी जिले के खिर्सू की रहने वाली थी। उनके पति गौचर में रेशम विभाग में कार्यरत थे। बारह साल पहले उनकी मृत्यु हो गई। पति के देहांत के बाद कुछ बच्चों को गोद लेकर उन्होंने उन्हें बीटेक करवाया। गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए उन्होंने अपना घर तक बेच दिया था। पिछले कुछ दिनों से कोरोना की खबरों से वह विचलित हो गई थी। तब उन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी प्रधानमंत्री केयर फंड में देने का निर्णय किया।