देहरादून: नगर निगम ने पिछले साल शहर के ज्यादातर हिस्सों में अतिक्रमण हटाया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर से दुकानों के आगे फड़ और रेहड़ी सजा ली। अब एक बार फिर से नगर निगम सख्त रुख अपनाने जा रहा है, जिसके अनुसार दुकान के आगे अतिक्रमण लगाने वाले दुकानदार पर नगर निगम एक लाख रुपये तक जुर्माना लगा सकता है। नगर निगम पिछले 3 दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है, लेकिन अतिक्रमणकारी कुछ घंटे बाद ही दोबारा दुकान के आगे फड़ या रेहड़ी लगा दे रहे हैं।
सड़कों पर लगे फड़ और रेहड़ी के कारण लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। नगर निगम सख्त रुख अपनाते हुए एक टीम बनाई है, ये टीम अतिक्रमण वाले क्षेत्र का जायजा लेगी। यदि इन क्षेत्रों में दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है तो निगम अतिक्रमणकारियों पर एक लाख तक का जुर्माना लगा सकता है। इस मामले में दून के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि दोबारा अतिक्रमणकारियों पर इस बार भारी जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है। जिस दुकान के आगे फड़ और रेहड़ी लगी हुई पायी जाएगी तो उसका सामान जब्त करके दुकान मालिक पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।