
देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 328 मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 66005 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई, अब तक राज्य में 1080 लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 505 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौटे। अब तक राज्य में 60429 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3955 तक पहुंचा है। रिकवरी रेट थोड़ा बढ़कर 91.55 प्रतिशत तक पहुंचा है। 15815 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा सौ के पार जाकर 130 पहुंचा है। अन्य जिलों में संक्रमण मध्यम नजर आता है। लेकिन देहरादून एक बार फिर संक्रमण के मामले में तेज रफ्तार से बढ़ रहा है।












