देहरादून: बेंगलुरू वायुसेना मिराज हादसे में शहीद हुये युवा स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के परिवार से मिलने आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून पहुंचीं हैं। पंडितवाड़ी स्थित शहीद के घर पर रक्षा मंत्री ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
वहीं, रक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी के पिता बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें मंत्री की ओर से हरसंभव मदद देने की बात कही गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मिराज विमान में तकनीकी खराबी पर वायुसेना जांच कर रही है, वायुसेना ने घटना की निष्पक्षता से जांच कर हर तरह की मदद मुहैया कराने की बात कही गई है।
Smt @nsitharaman pays respect to martyred officer Squadron Leader Siddhartha Negi and meets his family at Dehradun, Uttarakhand. Shri @tsrawatbjp, Hon'ble Chief Minister of Uttarakhand is also present. pic.twitter.com/PlDvHjekX7
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) February 5, 2019
Smt @nsitharaman interacts with the family members of martyred officer Squadron Leader Siddhartha Negi. pic.twitter.com/oSFmRoemxy
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) February 5, 2019