नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में 16 दिसम्बर को दिव्यांग टैलंेट शो, भामाशाह सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन नगर निगम प्रेक्षागृह में किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11 बजे से शुरु होगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में नारायण सेवा संस्थान के उत्तराखंड संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना कैलाश जी मानव द्वारा वर्ष 1985 में घर-घर से एक मुटठी आटा एकत्र कर अस्पताल में रोगियों को भोजन देने के अभियान की शुरूआत के साथ की थी। इस अभियान में प्रारंभ में परिवार के सदस्य तथा गिनती के मित्र ही थे लेकिन आज लगभग एक हजार साधक व साधिकायें मानवता के इस कल्याणकारी कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर सेवा एवं पुण्य का कार्य कर रहे है।
संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के अनुसार संस्थान में प्रतिदिन लगभग सौ दिव्यांजनों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के समय से लेकर और भर्ती हरने तक सभी प्रकार की दवाइयां और साथ में आये परिजनों को निःशुल्क आवास व भोजन की सुविधायें उपलब्ध कराई जाती हैं। संस्थान में अब तक 3 लाख 70 हजार से अधिक दिव्यांगजनों के ऑपरेशन किये जा चुके हैं।
प्रतिमाह बड़ी संख्या मंे असहाय, वृद्ध एवं वंचितजनों को निःशुल्क राशन वितरण किया जाता है इसके साथ ही असहाय एवं निःशक्तजनों को सिलाई, कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग इत्यादी रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षणों द्वारा स्वावलंबी बनाकर आत्म निर्भर बनाने की प्रेरणा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक संस्थान द्वारा चैदह सौ से अधिक जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।
उनका कहना है कि संस्थान में निराश्रित बालगृह व आवासीय विद्यालय की सुविधा उपलब्ध है जिसमें अबोध, असहाय व निराश्रित बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक भोजन, वस्त्र व दैनिक आवश्यक शिक्षा, शिक्षण सामग्री तथा आवास की निशुल्क सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
16 दिसंबर को देहरादून में नगरनिगम प्रेक्षागृह में दिव्यांग टैलेंट शो का संस्थान की ओर से आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा भामाशाह सम्मान और स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित होगा। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरु होगा। पत्रकार वार्ता में संस्थान के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।