
देहरादून। राज्य सरकार अब निजी लैब द्वारा की जा रही कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की दरों को भी कम किया है। महानिदेशक चिकित्सा स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण को लिखे पत्र में सचिव अमित सिंह नेगी ने कहा है कि आरटीपीसीआर दरों का पुनर्निर्धारण किया गया है।
निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को 1400 रुपये, 1500 रुपये एवं 1680 रुपये दरें निर्धारित की गई थी। जिसका अतिक्रमण करहते हुए तत्काली प्रभाव से निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की आरटीपीसी दरें परिवर्तित की जा रही हैं। नई दर सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों द्वारा निजी क्षेत्र की प्रयोगशाला को भेजे गए सैंपल की दर जीएसटी समेत 850 रुपये, निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्र किए गए सैंपल जीएसटी समेत 900 रुपये होगी। प्रयोगशालाओं तक सैंपल पहुंचाने की जिम्मेदारी सैंपल लेने वाले अस्पताल की होगी। यदि कोई निजी लैब निर्धारित दर से अधिक धन की मांग करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।