फ़ोटो.पंचप्यारों को सरोपा भेंट करते मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। पंच प्यारों की अगुवाई में 105 श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया। हेमकुंड साहिब.लोकपाल यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट से इस वर्ष की पहली यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ।
गोविंदघाट गुरुद्वारे के ग्रन्थी भाई कुलवंत सिंह के पहली अरदास के बाद पंच प्यारों की अगवाई में यात्रा को गोविंदघाट से रवाना किया गया। इस वर्ष के पहले यात्री दल में दिल्ली के इकबाल सिंह के जत्थे के अलावा चंडीगढ़, पटियाला व जालंघर के श्रद्धालु हैं।हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने पंच प्यारों तथा पहले जत्थे के श्रद्धालुओं को सरोपा भेंट कर सुखद यात्रा की कामना की। इस मौके पर सरदार गुरुविंदर सिंह, हरवंश सिंह, जीत सिंह, युवराज सिंह के अलावा गोविंदघाट के थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा, जसबीर मेहता, संजीव मेहता, राजदेव मेहता बबलू मेहता सहित अनेक लोग मौजूद रहे। शुक्रवार 4 सितंबर को ही लक्ष्मन मंदिर.लोकपाल के कपाट भी दर्शनार्थ खोले जाएंगे।












