देहरादून। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के आदेश के अनुसार पांच आईएएस एवं एक पीसीएस अधिकारी का स्थानांतरण/तैनाती में बदलाव किया गया है। आईएएस अधिकारी प्रभारी सचिव हरि चंद्र सेमवाल निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्मिक विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार आईएएस अधिकारी डा.बी षणमुगम से निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें अपर सचिव वित्त, सामान्य प्रशासन तथा निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी बाल मयंक मिश्र से निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
आईएएस अधिकारी डा.राम विलास यादव से आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्म्ेदारी वापस ली गई है। आईएएस अधिकारी सुश्री वन्दना सिंह को आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी सुश्री रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर, तथा उप नगर आयुक्त रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विज्ञप्ति में उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि शीघ्र्र कार्यमुक्त हों या पदभार ग्रहण कर कार्मिक विभाग को इसकी जानकारी दें।












