देहरादून। परेड ग्राउण्ड स्थित दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की लाइब्रेरी को दिनांक 05 अक्टूबर, 2020 से पुस्तकों के आगम-निर्गम तथा अन्य कार्यों के लिए प्रात 10.30 बजे से सायं 3.30 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के निदेशक प्रोण् बीण्केण् जोशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में पुस्तकालय सदस्यों को फिलहाल पुस्तकों के आगम.निर्गम की ही सुविधा प्रदत्त की जायेगी और पुस्तकालय के तीनों वाचनालय कक्ष अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व बचाव की दृष्टि से उन्होंने पुस्तकालय में आने वाले समस्त सदस्यों से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड.19 के सभी दिशा.निर्देशों, आदेशों का अनुपालन आवश्यक तौर पर करने का अनुरोध किया है। प्रोण्जोशी ने यह भी बताया कि माह के प्रत्येक शनिवार व रविवार को पुस्तकालय बंद रहेगा।











