फोटो- पांडुकेश्वर मंे स्वच्छता अभियान संचालित करते बीआरओ के जवान ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्वच्छता पखवाडे के तहत बीआरओ ने पांडुकेश्वर मे चलाया बृहद सफाई अभियान।
बीआरओ की 21टास्क फोर्स व 75सडक निर्माण कंपनी ने स्वच्छता पखवाडे के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पांडुकेश्वर मे बृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान बीआरओ कर्मियों ने मुख्य राजमार्ग व आस-पास के क्षेत्रों मे फैले कूडे व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर वाहनो के माध्यम से निर्धारित स्थानों पर पंहुचाकर नष्ट किया।
हाॅलाकि बीआरओ द्वारा समय-समय पर टास्क फोर्स मुख्यालय मारवाडी व आस-पास के क्षेत्रों के साथ ही पीपलकोटी, सुराईथोटा, ढाक, तपोवन,पांडुकेश्र ,बदरीनाथ व माणा आदि क्षेत्रों मे स्वच्छता अभियान संचालित किया जाता रहा है। लेकिर इस बार स्वच्छता पखवाडे के तहत इस सफाई अभियान को बृहद रूप दिया गया। जिसमे बीआरओ के जवानो के अलावा अधिकारियों ने भी अभियान भी अपनी भागीदारी सुनिश्ति की।











