निकाय चुनावों के बाद मतपेटी में बंद 4978 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। वोटों का पिटारा खुल चुका है। मतगणना के लिए बनाए गये 41 केंद्रों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 84 निकायों के 1148 पदों में से सबसे ज्यादा निकायों पर कौन कब्जा करता है ये देखना बेहद रोचक होगा। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है।
कुल 84 (मेयर- चेयरमैन) सीट में 8 सीट भाजपा और 5 सीट निर्दलीय ने जीत ली है। वहीं, 1 सीट कांग्रेस ने कब्जाई। दूसरी ओर, वार्ड-सदस्य सीट में निर्दलयी का दबदबा है। इनकी कुल 1064 सीट में से 116 सीटों पर निर्दलीय, 39 सीटों पर भाजपा और 11 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हुए हैं।
अभी तक प्रदेश में मेयर और चेयरमैन के पद पर 14 सीट और वार्ड मैंबर के पद पर 232 पदों पर परिणाम घोषित हो चुका है।