देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्यूट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एतिहात के तौर पर कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने ट्यूट कर कहा है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबियत ठीक है और सेम्टम भी नहीं हैं। डाक्टर की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने उन सभी लोगों से अनुरोध किया है, जो गत कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं, अपने आप को आइसोलेट कर अपनी जांच करा लें।
उनका यह ट्वीट 3.10 बजे अपरान्ह किया गया है। हालांकि इससे पहले उन्होंने कई बैठकों में भाग लिया।