मेयर पर में हुई मतगणना के शुरूआती रुझान में देहरादून में भाजपा प्रत्याशी सुनील उनियाल गाम आगे चल रहे हैं, जबकि हद्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने बढ़त बनाई है।
84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए रविवार को हुए मतदान की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है। पूरे प्रदेश के 84 निकायों में मतगणना के लिए 822 टेबल लगाए गए हैं।
शुरूआती रुझानों में मेयर/चेयरमैन के पदों पर दो में भाजपा और एक में कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि पार्षदों के पदों पर निर्दलीय बढ़त बनाये हुए हैं। पार्षदों के शुरूआती रुझानों में बीजेपी 48, निर्दलीय 48 और कांग्रेस 25 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।
इस बार पूरे प्रदेश में मतपत्रों से चुनाव हुए हैं। 2013 के चुनाव की तरह इस बार चार नगर निगमों में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस वजह से चुनाव के नतीजे आने में थोड़ी देरी हो सकती है। वैसे, राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि छोटे नगर निकायों के नतीजे दोपहर तक आने शुरू हो जाएंगे। जबकि नगर निगम के मेयर पदों के नतीजे देर से आएंगे। आयोग का आकलन है कि मंगलवार देर रात तक नगर निगमों के नतीजे मिल जाएंगे।