
देहरादून। राज्य सरकार ने कोविड-19 रैपिड एंटीजन टैस्टिंग की दरें घटाई है। अब तक सरकार द्वारा तय दर 719 रुपये थी, जिसे 40 रुपये घटाकर 679 रुपये किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी के हस्ताक्षरों से जारी किए गए कार्यालय ज्ञाप के अनुसार उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई थी। 29 सितंबर 2020 के आदेश के अनुसार रैपिड एंटीजन टैस्टिंग की दरें अधिकतम 719.00 रुपये तय की गई थी। अब जारी किए गए नए आदेश के अनुसार रैपिड एंटीजन टैस्टिंग की अधिकतम दर 679.00 रुपये निर्धारित की गई है।
निजी प्रयोगशालाओं को आदेश दिया गया है कि सभी परीक्षण के बाद आईसीएमआर के पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के अतिरिक्त संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं स्टेट सर्विलांस अधिकारी को रिपोर्ट की एक प्रति उपलब्ध कराया जाना आवश्यक होगा।











