फोटो-आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद अपने बेटे के कंधों पर स्टार अंलकृत करते सुशांत के माता-पिता।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ के सुशांत कवांण बने सेना में अधिकारी। शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान माता-पिता ने सुशांत के कंधों पर स्टार अलंकृत किए।
जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के सुनील वार्ड के सुशंात कवांण सेना में अधिकारी बने हैं। शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद सुशांत को सेना की पैरा ट्रुप मंे लिया गया है। होनहार सुशांत बचपन से ही निशानेबाजी का शौकीन रहा है। सुशांत ने केरल के तिरूअंनतपुरम मे आयोजित 62वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग की 25मीटर स्टैडर्ड पिस्टल स्र्पद्धा मे स्वर्ण पदक हासिल किया। होनहार सुशांत ने केन्द्रीय विद्यालय सीमाद्वार देहरादून से बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद एनडीएम ज्वाइंन किया और तीन वर्षो की कठिन मेहनत के बाद सुशांत सेना मे अधिकारी के लिए चयनित हए। एक वर्ष तक आईएमए देहरादून मे ट्रैनिंग के बाद शनिवार को पासिंग आउट परेड हुई। इस दौरान सुशांत के पिता विराज कवंाण व माता कमलेश्वरी देवी ने सुशांत के कंधो पर स्टार अंलकृत कर बेटे की कामयाबी पर खुशी का इजहार किया।
सुशांत के पिता विराज कंवाण आईटीबीपी मे शूटिंग कोच है, और राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं मे देश को अनेको बार पदको से नवाजा है।