फोटो- स्थानीय युवावों को स्वरोजगार के लिए ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साह किए जाने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा।
नगर पालिका जोशीमठ के सभासद द्वय समीर डिमरी व अमित सती ने यहाॅ एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा है कि विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द औली मे स्थानीय बेरोजगार युवा तीन महीनो के शीतकाल सीजन मे स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रयास कर ही रहे थे कि प्रशाासन द्वारा औली मे उनके ढाबो को ढहा दिया गया है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र मे शासन व प्रशासन के खिलाफ भारी आका्रेष है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द औली मे जोशीमठ, डोडो, रविग्राम, सलूड व परसारी के निवासियों की पुश्तैनी भूमि है जिस पर सैकडो वर्षो पर ग्रामीण काश्तकार काबिज है। लेकिन 2011 मे सैफ गेम्स से पूर्व स्थानीय काश्तकारो की भूमि अधिग्रहित कर ली गई। और तग काश्तकारो ने भी औली को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए अपनी पुश्तैनी भूमि को अधिग्रहण किए जाने मे किसी प्रकार का गतिरोध पैदा नही किया गया। लेकिन अब उन्ही भूमि हीन काश्तकारो के परिजनों को औली मे रोजगार से भी बंिचत किया जा रहा है। जो सरासर गलत है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि पिछले दिनो प्रशासन द्वारा औली मे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई हैं जो बेरोजगारो के साथ अन्याय है। कहा कि औली से अनादिकाल से जुडे स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार किए जाने के अवसर दिए जाऐ। यदि ऐसा नही हुआ तो सीमांत नगर जोशीमठ के निवासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।
ज्ञापन पर पालिका सभासदो के अलावा महेन्द्र नंबूरी, महाबीर विष्ट आदि के हस्ताक्षर है।