रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून 16/10/22 को वादी मोहित मेहता पुत्र चन्द्र सिंह निवासी 136 चन्द्रबनी क्लेमेन्टाउन ने थाना क्लेमेन्टाउन पर लिखित तहरीर दी कि हमारे ऑफिस दून बिजिनेस पार्क में स्थित आईएनएनआर नाईजर कम्पनी में कार्य हेतु गार्ड रूम में लोकर में सभी कर्म0गण द्वारा फोन जमा किये गये थे, जिन्हें अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त सम्बन्ध में थाना क्लेमेन्टाउन पर तत्काल मु0अ0सं0: 136/22 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के दिशा-निर्देशों पर थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज के अवलोकन के दौरान उक्त घटना में कम्पनी में कार्यरत राहुल रावत पुत्र श्री यशपाल सिंह रावत निवासी नई बस्ती थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून व एक अन्य व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्तो के सम्बन्ध मे जानकारी करने व घटना के अनावरण हेतु उक्त सन्दिग्धों के तलाश हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये तो मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की आप जिन अभियुक्त गणो को ढूंढ रहे है वे अभी अपनी स्कूटी संख्या यूके0-07- डीवी-1556 ग्रे कलर से झील जाने वाले रास्ते से होते हुये मोथरोवाला की ओर जा रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा चांचक पुल के पास चैकिंग के दौरान एक ग्रे कलर की स्कूटी को आता देख रूकने का इशारा किया गया तो स्कूटी चालक हड़बड़ा कर रुक गया। स्कूटी पर सवार दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम राहुल रावत पुत्र यशपाल सिंह व रोहन थापा पुत्र दिगम्बर थापा बताया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से काले व नारंगी रंग के बैग के अन्दर से 07 मोबाईल फोन बरामद हुये।
बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये मोबाईल हमने नाईजर कम्पनी के लॉकर से चोरी किये है तथा अभियुक्त राहुल द्वारा बताया गया की उक्त कम्पनी में कार्य करता हूँ। कल मेरा ऑफ था तथा कम्पनी द्वारा दिये गये कार्ड से मैने अपने साथी के साथ मिलकर लॉकर को खोला और उसमे से मोबाईल चोरी कर लिये। आज हम उक्त मोबाइलों को बेचने के लिये मोथरोवाला की तरफ जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया। बरामदगी के आधार अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01: राहुल रावत पुत्र श्री यशपाल सिंह रावत निवासी नई बस्ती थाना क्लेमेन्टाउन, जनपद देहरादून।
02: रोहन थापा पुत्र दिगम्बर थापा निवासी नई बस्ती क्लेमेन्टाउन, देहरादून।
बरामदगी का विवरण –
1- APPLE-ZI
2- OPPO A17 GREY
3- MOTOROLA G-40
4- 1PLUS 70 PRO OPPO
5- OPPO GREY COLOUR
6- OPPO RENO 65 G
7- REDME BLACK
पुलिस टीम –
1- थानाध्यक्ष – उ0नि०कुलवंत सिंह जलाल
2- उ0नि0 राकेश पंवार
3- उ०नि० पूर्णानन्द शर्मा
4- कानि0 1106 मनोज कपिल
5- कानि0 316 कृष्णानन्द
6- कानि0 1204 रणवीर शाह
7- कानि0 538 विमल
ReplyForward
|