फोटो- बेस हॉस्पिटल के सीएमएस डाॅ.वीसी काला को 5 करोड़ का चैक देते हुए वन मंत्री डाॅ0हरक सिंह रावत
कमल बिष्ट
कोटद्वार। कोटद्वार के विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पर्यावरण बोर्ड से बेस चिकित्सालय कोटद्वार में आधुनिक सुविधाएं हेतु पांच करोड़ का चैक तहसील सभागार में सीएमएस डॉ. वागेश काला को प्रदान किया।
300 बेड की व्यवस्था करने व संचालन के लिए इस रूपए का प्रयोग किया जायेगा। इसके अलावा वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने 250 किलोवाट का जनरेटर के साथ ही एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देने वाले प्लांट की भी दी मंजूरी दी। जिसमें जनरेटर बेस चिकित्सालय में पहुंच गया है। इसके अलावा 150 कंसन्ट्रेटर, 200 जम्बो सेलेन्डर बेस चिकित्सालय में हर समय उपलब्ध रहेंगे। एक एंबुलेंस जिला अस्पताल से तथा एक आईसीयू एम्बुलेंस 108 से कोटद्वार बेस अस्पताल को दिलाइ गई। साथ ही उक्त धनराशि से दो आधुनिक एंबुलेंस भी बेस अस्पताल को खरीदने के आदेश दिये।
वन मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने कहा कि वे 300 बेड के बेस चिकित्सालय को हाईटेक बनाने के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक निधि से पच्चीस लाख रुपए अस्पताल को पहले ही दिए जा चुके हैं। कहा कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय में मरीजों का बहुत भारी दबाव है। इसमें आधा बिजनौर, रिखणीखाल, पूरे पौड़ी जिले के लोग चिकित्सा सुविधा के लिए निर्भर हैं। इसलिए जल्दी ही बेस चिकित्सालय को कंप्लीट आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। जिससे आम जनमानस का जीवन बचाया जा सके। इस दौरान प्रेसवार्ता में एसडीएम योगेश मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी, सीएमएस डाॅ.वीसी काला, विकास अवस्थी नैथाणी, भुवनेश खर्कवाल, उमेश त्रिपाठी, राज गौरव नौटियाल, अमित भारद्वाज, सुधीर बहुगुणा मौजूद रहे।












