ऋषिकेश में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है, जानकारी के अनुसार, एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी 10 वर्षीय पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस और मुखबिर की मदद से नटराज चौक पर आरोपी साहिल पुत्र जयनारायण निवासी गढ़ी सिसाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके चंगुल से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले में पोक्सो की धारा भी विवेचना में बढ़ाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।











