प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ में फिर मिलने लगे कोरोना पॅाजिटिव केस।
जोशीमठ में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। अब तक जोशीमठ में ही 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एनच का कार्य रहे 7 नेपाली मजूदर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग काॅनटेक्ट ट्रैसिंग में जुट गया है।
चमोली के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसएस खाती के अनुसार जिले मंे एक बार फिर कोरोना केस आने शुरू हुए हैं।, पिछले दो दिनों में जोशीमठ से 11 पाॅजिटिव केस मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है। डा0खाती ने बताया कि जोशीमठ मंे मिले पाॅजिटिव केस में एक को कोविड सेंन्टर गोपेश्वर में जबकि 6 को कोविड सेन्टर सिमली में रखा गया है। इसके अलावा अन्य सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया हैं।
सीएचसी जोशीमठ की चिकित्साधीक्षक डा. ज्योत्सना नैथवाल के अनुसार सात नेपाली मजदूरों की कान्टेक्ट ट्रैसिंग की जा रही है, सभी मजदूर एनएच निर्माण कार्य मंे लगे थे, उनके संपर्क में कौन लोग आए और मजदूर कब से यहाॅ पर है, इन सबकी जानकारी ली जा रही है।










