रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पुलिस प्रशासन द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष में अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग में एक व्यक्ति के कब्जे से 16,17,500 रुपये 16 लाख 17 हजार 500 रुपए बरामद किए गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध धन के इस्तेमाल की रोकथाम हेतु आदेशध् निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली डोईवाला प्रभारी महोदय लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा तथा एसएससी टीम द्वारा दौरान चेकिंग एक वाहन क्रेटा संख्या यूके08 5631 को रोका गया। जिसके अंदर तलाशी के दौरान 16,17,500 रुपए बरामद हुए। पूछताछ पर उक्त रुपयो का विवरण नहीं दे पाया। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।












