फोटो-जोशीमठ वैक्सीनेशन सेन्टर में अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। 18 से 44वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू। सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे युवाओं में दिखा उत्साह। प्रतिदिन करीब सौ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है।
प्रदेश मंे शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन सीमान्त विकास खंड जोशीमठ मे भी मंगलबार से वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हुई। पूरे जोशीमठ ब्लाक में एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। जिसमें पूर्व रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रात नौ बजे से निर्धारित सेंन्टर आदर्श प्राथमिक विद्यालय केन्द्र जोशीमठ मंे शुरू हुआ। जिसमे बडी संख्या मे युवा अपनी बारी की प्रतीक्षा के लिए पक्तिबद्ध रहे। सोशयल डिस्टेंशिंग का पालन हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस ब्यवस्था सेंन्टर पर मौजूद रही।
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी एमएस खाती के अनुसार जनपद चमोली को 6हजार वैक्सीन प्राप्त हुए है। और पहले चरण मे सभी विकास खंण्डों के एक-एक सेन्टर मे प्रतिदिन सौ-सौ वैक्सीन लगाई जानी है। जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप पंहुचेगी उसी के अनुसार वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढाया जाऐगा। फिलहाल 6दिनों के लिए सभी सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाऐगी, और छठे दिन वैक्सीन के अगली खेप जनपद में पंहुचेगी। उन्हांेने बताया कि फिलहाल प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर एक-एक वैक्सीन सेंन्टर बनाया गया है। सिर्फ दशोली में दो सेन्टरों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।