डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 खत्ता में हंस फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 190 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान कुछ व्यक्तियों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन हंस फाउंडेशन द्वारा बहादराबाद में किया जाएगा। चिकित्सकों ने आंखों की बीमारियों, उनके लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। सभासद सुशीला खत्री ने बताया कि क्षेत्र में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है और जागरूकता भी बढ़ती है। इस दौरान अमित सैनी, कलावती मुकेश पुराण, शरबती प्रेमवती, बलदेव, किरण, कुसुम आदि थे।











