फ़ोटो.दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सेंपल लेते स्वास्थ्य कर्मी।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जनपद चमोली में बुधवार को 203 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 7635 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसमें से 5244 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 2185 केस एक्टिव हैं।
जनपद में 18 से 44 उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। टीकाकरण के पहले दिन 842, दूसरे दिन 1119 तथा तीसरे दिन 1038 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। तीसरे दिन पीजी काॅलेज गोपेश्वर में 194, कर्णप्रयाग में 191, जोशीमठ में 99, थराली में 94, नारायणबगड में 91, पोखरी में 97, घाट में 91 तथा देवाल में 89 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिलाधिकारी की पहल पर पिछले दो दिनों में 323 सरकारी विभागों के कार्मिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का भी क्लेक्ट्रेट परिसर में वैक्सीनेशन किया गया।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिला अस्पताल सहित गौचरए कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में रैपिड एंटीजन तथा ट्रू.नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। बुधवार को 1698 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 126347 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 118712 सैंपल नेगेटिव तथा 7635 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1554 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें गांव गांव जाकर कोरोना टेस्ट के लिए ग्रामीणों का सैंपल लेने में लगी है। मंगलवार को स्वास्थ्य टीमों ने दशोली ब्लाक के दुर्मी, पगना, गौणा व डिडोली में 102, जोशीमठ ब्लाक के कलगोठ में 159, घाट ब्लाक के मोख मल्ला, बांसवाडा, सेरा, काण्डई, चेरी में 159, कर्णप्रयाग ब्लाक के कालेश्वर, उमट्टा, सिमली व एसडीएच में 196, पोखरी ब्लाक के सिंवाई, ब्राहमणथाला में 89, गैरसैंण ब्लाक के रामडा तल्ला, जिनगोड में 165, देवाल ब्लाक के पूर्णा में 76, थराली ब्लाक के ग्वादम मार्केट व बैरियर पर 53 तथा नारायणबगड ब्लाक के अंगोठा, ऐना में 102 लोगों के सैंपल लिए।
गौचर बैरियर पर अब तक 1323, गैरसैंण बैरियर पर 709 तथा ग्वालदम बैरियर पर 46 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया जा चुका है। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 81 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1700 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। गांव में आशाए आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।
जिले में विभिन्न स्थानों पर 8 कन्टेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की गई है। कन्टेनमेंट जोन में फलए दूध सब्जी आदि दैनिक वस्तुओं की सप्लाई के लिए पास में ही दुकान की व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन में नियमित सेनेटाइजेशन भी किया जा रहा है और एसडीएम माध्यम से इसकी माॅनिटरिंग की जा रही है।












