रुद्रप्रयाग। पूर्ति विभाग की उदासीनता से पिल्लू गाँव, विकास खंड अगस्तमुनी के 22 परिवारों के राशन कार्ड आँनलाइन नहीं हुए हैं, जबकि जरूरी दस्तावेज कई बार ग्रामीणों द्वारा जमा कराये गये। जिस कारण कई विधवाओं सहित गाँव के 22 परिवारों के सामने कोरोना काल में भुखमरी की समस्या बन गई है।
ग्रामीणों ने मा0 विधायक केदारनाथ से शीघ्र राशन दिलाने की माँग की है। इस सम्बन्ध में ग्रामीण अधिकारी को मिलने रूद्रप्रयाग भी गये लिखित में अवगत कराया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोनाकाल में जिन व्यक्तियो के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी राशन देने की बात कही गई है, लेकिन पिल्लू गांव के मामले में ऐसा नहीं हो पा रहा है।
किशोर न्याय बोर्ड रूद्रप्रयाग ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है कि इन परिवारों के बच्चों का संज्ञान लेते हुए बोर्ड द्वारा भी पूर्व में पूर्ति अधिकारी को अवगत कराया गया था, परन्तु आज तक ग्रामीणों को राशन नही मिला। बोर्ड के सदस्य नरेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि अधिकारी की उदासीनता को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और पिल्लू गांव के इन बंचित ग्रामीणों को उनका हक दिलाया जाए।












