उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 263 नए मामले सामने आए हैं। सात मरीजों की मौत हुई है और 733 लोग स्वस्थ हुए हैं। शाम 6:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 11, देहरादून में 67, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 23, पौड़ी में 09, पिथौरागढ़ में 05, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 15 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब 4529 एक्टिव केस हैं और रिकवरी दर बढ़कर 94.89 फीसदी हो गई है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 336879 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमे से 319663 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 6935 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। उत्तराखंड की मृत्यु दर 2 फीसदी है, जो कि राष्ट्रीय दर से अधिक है।












