देहरादून। राज्य मेें आज 2904 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। चार की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। 1241 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 32880 हो गई है।
कोरोना नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 1016 लोग संक्रमित हुए हैं। नैनीताल में 397, उधमसिंह नगर में 384, हरिद्वार 337, रुद्रप्रयाग 252, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 127-127 लोग संक्रमित हुए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण में पिछले दिनों के मुकाबले एक हद तक कम हो रहा है। यह राज्य के लिए शुभ संकेत है। इस बार एक और सकारात्मक बात यह है कि मौत का आंकड़ा नियंत्रण में है।