रुद्रप्रयाग : सत्यपाल नेगी, रुद्रप्रयाग -गौरीकुण्ड राज मार्ग पर आज सुबह 9से 10बजे के आसपास एक यात्री बस मेदनपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क के ऊपरी साइड दीवार पर टकरा गई, जिसमे राजस्थान से आये यात्री केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे. गनीमत रही कि बस नीचे की ओर ओर नहीं टकराई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी अधीनस्थ पुलिस बल सहित तिलवाड़ा मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास पहुँचे जहाँ बस दीवार पर टकराई हैँ,बस संख्या 𝚄𝙺12𝙿𝙱 0013 जो कि,हाईवे पर दीवार की ओर टकराई है तथा इसका चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में था,बस में बैठे सभी यात्री घबराये,डरे, परेशान थे,
पुलिस द्वारा तुरन्त स्थानीय स्तर से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया गया है। बस में सवार यात्रियों से वार्ता करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि,वे लोग राजस्थान से श्री केदारनाथ -बद्रीनाथ यात्रा के लिए आये हुए हैं, केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बद्रीनाथ धाम जा रहे थे। इस वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे।
चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया। इन सभी यात्रियों को बद्रीनाथ धाम भिजवाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
वही सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल अपने साथ एआरटीओ रुद्रप्रयाग कि लेकर मौके पर पहुँचे हैँ. उन्होंने सभी यात्रीयो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी कभी बाबा केदारनाथ एवं बद्रीनारायण की साक्षात कृपा से बड़ी से बड़ी अनहोनी भी टल जाती है। यात्रीयो को बद्री नाथ भेजवाने की कोशिशे की जा रही हैँ