रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के प्रति भक्तों की बढती आस्था व विश्वास के चलते रिकार्ड यात्री पहुँचे रहे है,जबकि इस बार लगातार मौसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओ की संख्या बढती जा रही है,कपाट खुलने के बाद से आजतक मात्र 21 दिनों में धाम में 3,11576 लोगों ने बाबा के दर्शन कर लिए है.
वहीं आज सोमवार को 22427 तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुँचे ओर भोले के दर्शन किये.अभी तक श्री केदारनाथ धाम मे टोटल 311576 यात्री पहुँचे चुके हैं.
केदारनाथ धाम मे बढ़ती संख्या को सुगम व सुरक्षित यात्रा कराने मे पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत सहित पुलिस के सभी कार्मिक मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी सेवा भाव से निभा रहे हैँ.