थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल विकासखंड के अंतर्गत आपदाग्रस्त कूलिंग गांव के 31 विस्थापित आपदा पीडितों को आवास निर्माण के तहत द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख 10 हजार रुपए के चैकों का तहसील कार्यालय थराली में वितरण किया गया।
ज्ञातव्य है कि विगत 2018 को हुए भारी भूस्खलन के कारण देवाल विकासखंड के अंतर्गत कूलिंग गांव को विस्थापित किया जा रहा है। सर्वेक्षण के अनुसार इस गांव के 65 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया गतिमान है। इसके तहत जिन 31 पीड़ितों ने अपने मकान का कार्य छत तक कर लिया है, उन्हे द्वितीय किस्त के रूप में 110000 लाख रुपए की दर से कुल 34 लाख 10 हजार के चैकों का थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुंवाठा ने वितरण किया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि अवशेष 34 विस्थापितों के द्वारा मकानों का निर्माण कार्य छतों के लेबल तक पूरा नही किया गया है।
उन्होंने ऐसे पीड़ितों को जल्द से जल्द निर्णय कार्य पूरा किए जाने की अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गति आते ही छूटे 34 परिवारों को भी द्वितीय किस्त जारी कर दिया जाएगा। बताया कि पूर्व में सभी पीड़ित 65 परिवारों को 3-3 लाख के चैकों का वितरण कर दिया गया था। इस मौके पर राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि विस्थापितों के द्वारा गौशालाओं का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद अवशेष 15 हजार रुपए की अंतिम राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के द्वारा भवनों एवं गौशालाओं का निर्माण कार्य गतिमान है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो अनसुया प्रसाद आदि मौजूद थे।
ReplyForward
|